मुंबई, 13 नवंबर (भाषा)महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में ‘मेडिको-लीगल’ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस के अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के साथ एक केंद्रीकृत डिजिटल मंच पर एकीकृत करने का आदेश दिया है।
डिजिटल मंच मेडिको लीगल एग्जामिनेशन एंड पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्टिंग सिस्टम (मेडलीपीआर), को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी आदेश (जीआर) में कहा गया है कि मेडलिएपीआर पोर्टल को अब पुलिस डेटाबेस से जोड़ा जाएगा ताकि चिकित्सा जांच करने वालों द्वारा कानूनी रूप से अहम चिकित्सा जांच के निष्कर्षों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक जांच अधिकारी की सीधी पहुंच हो सकें।
जीआर के मुताबिक मुंबई के एक मॉडल मेडिकल परीक्षक को राज्य स्तरीय नोडल परीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके मुताबिक प्रत्येक जिले का अपना नोडल चिकित्सा परीक्षक होगा, जबकि सभी चिकित्सा महाविद्यालय में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग कार्यान्वयन के लिए नोडल इकाई के रूप में काम करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि सभी चिकित्सा महाविद्यालय और शहर के नगर निकाय अस्पताल जो मेडिको-लीगल मामलों को संभालते हैं, उन्हें मेडलिएपीआर पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और सभी मेडिको-लीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिना किसी चूक के अपलोड करनी होंगी।
भाषा धीरज नरेश
नरेश