मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने बुधवार को कहा कि उनकी आंख की सर्जरी हुई है और उन्हें अगले चार-पांच दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है इसलिए वह किसी से नहीं मिल पाएंगे।
बीड जिले में एक सरपंच की हत्या और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि वह 10 फरवरी को काम पर लौटेंगे।
मुंडे ने कहा कि मुंबई में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ तात्याराव लहाने के निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है।
कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में पिछली महायुति गठबंधन सरकार में कृषि विभाग संभाल रहे मुंडे के कार्यकाल में 88 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।
मंत्री ने आरोपों को ‘निराधार’ करार दिया और कहा कि वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)