महाराष्ट्र : राकांपा नेता के निकाय चुनाव की संभावित तरीख की घोषणा को लेकर उठे सवाल
महाराष्ट्र : राकांपा नेता के निकाय चुनाव की संभावित तरीख की घोषणा को लेकर उठे सवाल
पुणे,तीन नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के लंबे समय से लंबित चुनावों की संभावित तारीखों की घोषणा करके विवाद खड़ा कर दिया है, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक औपचारिक रूप से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।
अजित पवार नीत राकांपा महायुति सरकार का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर रही है।
वलसे पाटिल ने कहा कि जिला परिषदों के चुनाव 15 दिसंबर को होने की संभावना है, जबकि नगर निगम के चुनाव 15 जनवरी को हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने लंबे समय से लंबित स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए अंतिम समय सीमा 31 जनवरी, 2026 तय की है।
सोशल मीडिया पर वलसे पाटिल का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार, जिला परिषद चुनाव 15 दिसंबर को और नगर निकाय चुनाव 15 जनवरी को हो सकते हैं। स्थानीय निकाय और नगर निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया 31 जनवरी से पहले पूरी हो जाएगी।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



