सोलापुर, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर में मरकडवाडी गांव
और आस-पास के क्षेत्रों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ कथित तौर पर अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग करके ‘‘पुनर्मतदान’’ की कोशिश करने के सिलसिले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में गलत सूचना फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि मरकडवाडी के कुछ ग्रामीणों द्वारा उठाया गया कदम अवैध है क्योंकि किसी भी परिस्थिति में मतपत्रों का उपयोग करके ‘पुनर्मतदान’ कराने का कोई प्रावधान नहीं है।
इस बीच, कांग्रेस की महाराष्ट्र ईकाई के प्रमुख नाना पटोले ने मरकडवाडी के निवासियों के साहस की सराहना की और कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई में पहला कदम उठाया है।
महाराष्ट्र के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का एक समूह मतपत्रों से ‘‘पुनर्मतदान’’ कराने पर जोर दे रहा था, लेकिन पुलिस और इस सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विजयी उम्मीदवार उत्तम जानकर के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने अपनी योजना रद्द कर दी।
इससे पहले, सोलापुर जिले के मालशिरस क्षेत्र के मरकडवाडी गांव के निवासियों ने ईवीएम पर सवाल उठाया था और बैनर लगाकर दावा किया था कि तीन दिसंबर को ‘‘पुनर्मतदान’’ कराया जाएगा।
यह गांव मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 20 नवंबर को हुए चुनाव में जानकर ने भाजपा के राम सतपुते को 13,147 मतों से हराया था। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे।
भाषा
प्रीति धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
धारावी में बम रखे होने का झूठा दावा करने के…
9 hours agoसैफ पर हमले के आरोपी को पांच दिन की पुलिस…
10 hours agoसैफ पर हमले का आरोपी घटना के बाद बांद्रा बस…
10 hours agoसैफ पर हमला मामले का आरोपी बांद्रा बस स्टॉप पर…
10 hours ago