महाराष्ट्र में कोरोना के 1,485 नए मामले सामने आए, 17 महीनों में न्यूनतम संख्या

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,485 नए मामले सामने आए, 17 महीनों में न्यूनतम संख्या

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,485 नए मामले सामने आए जो पिछले 17 महीनों में किसी एक दिन की न्यूनतम संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गयी। प्रदेश में अब तक 65,93,182 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,816 हो गयी है।

इस दौरान राज्य में 2,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए। एक दर्जन जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

इससे पहले 12 मई 2020 को राज्य में वायरस से संक्रमण के 1,026 मामले सामने आए थे। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और इसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 64,21,756 हो गयी। राज्य में अभी 28,008 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 371 नए मामले सामने आए।

भाषा अविनाश माधव

माधव