महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में मराठी को अनिवार्य बनाने पर रिपोर्ट मांगी
महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में मराठी को अनिवार्य बनाने पर रिपोर्ट मांगी
मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को शिक्षा आयुक्त से 2020 के उस आदेश के अनुपालन पर रिपोर्ट देने को कहा, जिसमें हर स्कूल में मराठी को अनिवार्य विषय बनाया गया है।
राज्य में नौ मार्च 2020 को जारी एक शासकीय आदेश के अनुसार, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), या अन्य बोर्डों से संबद्ध स्कूलों सहित सभी स्कूलों में मराठी पढ़ाना अनिवार्य है।
शिक्षा विभाग ने इस विषय पर सितंबर 2024 में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को पत्र भेजा था।
नवीनतम पत्र में कहा गया है, ‘‘शासकीय आदेश के कार्यान्वयन का सत्यापन किया जाना चाहिए और एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।’’
इसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता अमित ठाकरे के पिछले साल अगस्त में लिखे पत्र का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
भाषा सुभाष माधव
माधव


Facebook


