महाराष्ट्र : ठाणे जिले में एक व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट के मामले में छह के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र : ठाणे जिले में एक व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट के मामले में छह के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर इलाके में आपसी रंजिश की वजह से 45 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित रूप से मारपीट और लूटपाट करने व उसे निर्वस्त्र करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि पेशे से बिल्डर पीड़ित का एक आरोपी (महिला) के साथ प्रेम संबंध था जिसने 28 जून को मिलने के लिए पीड़ित को रेलवे स्टेशन के नजदीक बुलाया था।
उन्होंने कहा कि जब पीड़ित तय स्थान पर मिलने के लिए पहुंचा तो महिला अपने चार साथियों के साथ उसकी ही गाड़ी में बैठ गई।
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को उम्बरमाली में एक जर्जर होटल के पास ले जाया गया, जहां उसके साथ कथित रूप से मारपीट की गई और बंधक बनाकर रखा गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से पीड़ित पर हमला किया और रिवाल्वर दिखाकर धमकी दी।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित शख्स से 1.40 लाख रुपये के मूल्य का सामान भी लूट लिया और उसे निर्वस्त्र किया साथ ही उसे बीच रास्ते में उसकी ही गाड़ी में छोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल पीड़ित का उपचार एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



