महाराष्ट्र:राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ाकर 40 की
महाराष्ट्र:राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ाकर 40 की
मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने स्थानीय निकाय चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 कर दी है।
शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह निर्णय 14 अक्टूबर को आयोग के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘महाराष्ट्र राज्य राजनीतिक पार्टी पंजीकरण, विनियमन और चुनाव प्रतीक (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 2025 के अनुच्छेद 26 में स्टार प्रचारकों से संबंधित प्रावधान निर्धारित हैं। इन प्रावधानों और राजनीतिक पार्टियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि स्टार प्रचारकों की सीमा बढ़ाई जाए।’’
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि अब राजनीतिक पार्टियों को संबंधित स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची संबंधित जिलाधिकारी या नगरपालिका आयुक्त को प्रस्तुत करनी होगी।
भाषा
राखी संतोष
संतोष

Facebook



