महाराष्ट्र : जीएसटी चोरी के आरोप में कंपनी के तीन भागीदार गिरफ्तार |

महाराष्ट्र : जीएसटी चोरी के आरोप में कंपनी के तीन भागीदार गिरफ्तार

महाराष्ट्र : जीएसटी चोरी के आरोप में कंपनी के तीन भागीदार गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 7, 2022/8:26 pm IST

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) पड़ोसी ठाणे जिले में स्थित एक कंपनी के तीन भागीदारों को रविवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की कथित रूप से चोरी करने और धोखाधड़ी से सामूहिक रूप से 78 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुंबई क्षेत्र में सेंट्रल सीएसटी भिवंडी आयुक्तालय द्वारा कथित अनियमितताओं का पता लगाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। सीजीएसटी आयुक्तालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘सीएसआर का भुगतान न करने और ए. एस. एग्री एंड एक्वा एलएलपी के धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाने के बारे में विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की गई।’’

जांच के दौरान, सीजीएसटी अधिकारियों ने साक्ष्य एकत्र किए और कंपनी के तीन भागीदारों को रविवार को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया। 16 अन्य भागीदारों के साथ कंपनी की स्थापना करने वाले आरोपी व्यक्तियों को शुक्रवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)