Woman cheated of Rs 11.45 lakh under the guise of exchange of old notes

सिक्के बदलकर बन सकते हैं लखपति, ऐसी बातों में आकर महिला ने गंवाए 11.45 लाख रुपए

एक बुजुर्ग महिला के पुराने नोट और सिक्के बदलने की आड़ में उनके साथ कथित तौर पर 11.45 लाख रुपये की धोखधड़ी की।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 4, 2021/1:15 am IST

Old women crime news maharashtra

ठाणे। महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला के पुराने नोट और सिक्के बदलने की आड़ में उनके साथ कथित तौर पर 11.45 लाख रुपये की धोखधड़ी की।

ये भी पढ़ें: लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक

पुलिस ने यह जानकारी दी। कासरवाडावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन लोगों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर महिला (66) से संपर्क किया और दावा किया कि वे पुराने सिक्के बदलने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खुद को खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की रेस किया बाहर! ट्वीट कर कही ये बात

अधिकारी ने महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि उन्होंने उनके पुराने सिक्कों, पांच और 10 रुपए के पुराने नोटों को बदल कर 45 लाख रुपए देने की पेशकश की। इस साल 20 से 29 सितंबर के बीच उन्होंने महिला से कई बार संपर्क किया और सेवा कर और जीएसटी के पैसे मांगे।

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बताया बच्चा, कहा- एक मौका दिया जाना चाहिए

अधिकारी ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर 11.45 लाख रुपये उन लोगों द्वारा बताए गए बैंक खाते में हस्तांरित कर दिए लेकिन बाद में अपना धन नहीं मिलने पर महिला ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान से मिलने ‘मन्नत’ पहुंचे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल