मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर में बुधवार सुबह काम पर जा रही 22-वर्षीय एक महिला के सिर पर सीमेंट की सिल्ली (ब्लॉक) गिरने से उसकी मौत हो गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, संस्कृति अनिल अमीन, जोगेश्वरी (पूर्व) के मजासवाड़ी क्षेत्र में अपने घर के पास एक पुनर्विकास स्थल से गुजर रही थी।
उसके पिता अनिल उमेश अमीन (56) ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शोरगुल सुना और बाहर निकले, तो देखा कि निर्माणाधीन इमारत के पास भीड़ जमा है। अनिल अमीन के अनुसार, जब वह पास गए, तो उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ देखा।
संस्कृति को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी के अनुसार, अनिल ने बताया कि उनकी बेटी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स पूरा किया था और पिछले हफ्ते ही बैंक में नौकरी शुरू की थी।
अधिकारी ने यह भी कहा, ‘‘प्राथमिक जानकारी के आधार पर, हमने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है। आगे की जांच जारी है।’’
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश