महाराष्ट्र में 78 लाख रुपये की लूट की शिकायत फर्जी निकली, दो पर मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र में 78 लाख रुपये की लूट की शिकायत फर्जी निकली, दो पर मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 05:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

ठाणे, 15 अक्टूबर (भाषा) ठाणे जिले के भिवंडी में 78 लाख रुपये लूट की कथित झूठी शिकायत दर्ज कराने को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने शुक्रवार को बताया कि तीन अक्टूबर को, 21 वर्षीय एक शख्स और उसके नियोक्ता ने नारपोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार लोगों ने युवक और उसके साथी को कामथघर-अंजुर फाटा के पास रोका और चाकू की नोंक पर उनसे 78 लाख रुपये लूट लिए।

उन्होंने बताया, “युवक और उसके नियोक्ता ने तब पुलिस को बताया था कि यह नकदी उन्होंने व्यापार से अर्जित की थी। जांच में सामने आया कि शिकायत फर्जी थी। यह पाया गया कि 21 वर्षीय शख्स के सहयोगी पर नियोक्ता का 20 लाख रुपया बकाया था। भुगतान से बचने के लिए, दोनों ने यह कहानी गढ़ी थी।’’

भाषा

नेहा पवनेश

पवनेश