मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है पाक की गोली का जवाब तोप के गोले से देना : शाह

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है पाक की गोली का जवाब तोप के गोले से देना : शाह

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 10:25 PM IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब पाकिस्तान से चलने वाली हर गोली का जवाब तोप के गोले से देना है।

शाह ने कांग्रेस पर पड़ोसी देश के एजेंडा को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।

शाह केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार राव साहेब दानवे के लिए मध्य महाराष्ट्र के जालना लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब पाकिस्तान से चलाई जाने वाली हर गोली का जवाब तोप के गोले से देना है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में, यह निर्णय लिया गया है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कौन होगा, लेकिन विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में इस मुद्दे पर फैसला लिया जाना बाकी है।

शाह ने कहा, ‘‘उनके नेताओं का कहना है कि वे एक-एक कर प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन इस तरह के विशाल देश को एक साझेदारी वाली कंपनी की तरह नहीं चलाया जा सकता। उनके पास कोई दृष्टि नहीं है। लेकिन मोदी ने 10 साल काम किया है और उनके पास 25 वर्षों का एजेंडा है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह आरोप भी लगाया कि यदि कोई पाकिस्तान का एजेंडा आगे बढ़ाता है तो वह राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी है।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने (पाकिस्तान के खिलाफ) सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले किए। मोदी ने नक्सलवाद को खत्म किया, लेकिन राहुल इसपर सवाल उठा रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत विपक्ष नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) रद्द करने के बारे में बात कर रहा है, और यदि यह सत्ता में आ गया तो ‘‘(अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का पाप’’ करेगा।

शाह ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया, ‘‘…उन्होंने राम मंदिर (में रामलला के नवीन विग्रह की) प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया ताकि उनका वोट बैंक खराब न हो।’’

भाजपा के पूर्व सहयोगी दल उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना पर प्रहार करते हुए शाह ने दावा किया कि ठाकरे अब एक ऐसी पार्टी (कांग्रेस) के सहयोगी हैं जो ‘तीन तलाक’ को वापस लाना और देश को शरिया कानून के अनुसार चलाना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह देश मुस्लिम पर्सनल लॉ के आधार पर चलाया जाएगा? कुछ संवैधानिक पदों की खातिर उद्धव अब इस तरह की पार्टियों के साथ हैं।’’

ठाकरे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान, कोविड​​-19 महामारी के समय मुंबई में प्रवासी श्रमिकों को खिचड़ी के वितरण में कथित घोटाले का जिक्र करते हुए, शाह ने आरोप लगाया कि ठाकरे की पार्टी के नेता खिचड़ी से ‘मलाई’ खा रहे थे, जबकि नरेन्द्र मोदी लोगों को (भोजन) परोस रहे थे।

जालना लोकसभा सीट के तहत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से पांच भाजपा और उसके सहयोगियों के पास हैं।

जालना सीट पर पड़ोसी औरंगाबाद और बीड के साथ 13 मई को मतदान होना है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश