ठाणे में दवा दुकानदार को ठगने के आरोप में एक शख्स गिराफ्तार

ठाणे में दवा दुकानदार को ठगने के आरोप में एक शख्स गिराफ्तार

ठाणे में दवा दुकानदार को ठगने के आरोप में एक शख्स गिराफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: December 18, 2021 12:28 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 18 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके से दवा दुकानदार के साथ धोखाधड़ी के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मीरा भायंदर-वसई-विरार पुलिस ने नितेश ओमप्रकाश सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दवा दुकानदार से शिकायत मिली थी कि आरोपी ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में उससे 17,370 रुपये का एक इंजेक्शन मंगाया था और उसने यह दावा करते हुए बैंक लेनदेन के दो स्क्रीनशॉट भेजे कि उसने पूरा भुगतान कर दिया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब दुकान के मालिक ने बाद में अपना बैंक खाता देखा तो उसे पता चला कि ऐसा कोई भुगतान नहीं हुआ है इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने भी जांच में पाया कि आरोपी ने भुगतान नहीं किया।

सिंह को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वास भंग) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा गोला शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में