महाराष्ट्र के पालघर में 16 साल पहले हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर में 16 साल पहले हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पालघर, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 साल पुराने हत्या के एक मामले में 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में वर्ष 1998 में उत्तर प्रदेश में हुए इसी तरह के एक अन्य अपराध में भी आरोपी की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 2009 में नालासोपारा में दलाली के पैसों को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में अविनाश लल्ता प्रसाद सोनी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन सोनी फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, सोनी मध्य प्रदेश के इटारसी चला गया और वहां कई वर्षों तक अपनी पहचान बदलकर छिपा रहा।
नालासोपारा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विशाल वाल्वी ने बताया कि प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 दिसंबर को मुंबई के बाहरी इलाके नायगांव ईस्ट से सोनी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि जांच में नाटकीय मोड़ तब आया जब सोनी ने एक और पुराने अपराध को स्वीकार किया। वाल्वी ने बताया कि उसने 1998 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में होली के दिन अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या करने की बात कबूल की।
उन्होंने कहा, “आजमगढ़ के कोतवाली पुलिस थाने से सूचना मिलने के बाद हम इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।”
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook



