डोंबिवली स्थित होटल में मामूली कहासुनी के बाद व्यक्ति की हत्या, चार पर मामला दर्ज

डोंबिवली स्थित होटल में मामूली कहासुनी के बाद व्यक्ति की हत्या, चार पर मामला दर्ज

डोंबिवली स्थित होटल में मामूली कहासुनी के बाद व्यक्ति की हत्या, चार पर मामला दर्ज
Modified Date: November 10, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: November 10, 2025 3:01 pm IST

ठाणे, 10 नवंबर (भाषा) ठाणे जिले के डोंबिवली में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मनपाड़ा थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के एमआईडीसी फेज एक क्षेत्र स्थित एक होटल में हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आकाश भानु सिंह (38) और उसके कुछ दोस्त होटल में खाना खा रहे थे तभी वह गलती से आरोपी से टकरा गए और आरोपी ने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर सिंह पर चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी। सिंह को बचाने की कोशिश में उनके दो दोस्त भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत हत्या और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है, हालांकि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा यासिर अमित

अमित


लेखक के बारे में