मुंबई में व्यक्ति को आया देश में बम धमाका करने संबधी वीडियो कॉल, मामला दर्ज

मुंबई में व्यक्ति को आया देश में बम धमाका करने संबधी वीडियो कॉल, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) मुंबई के उपनगर सांताक्रूज में एक व्यक्ति को कथित तौर पर देश में बम विस्फोट करने की धमकी देने संबंधी वीडियो कॉल आने पर, पुलिस ने उसकी शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि रफत हुसैन (55) नामक व्यक्ति को मंगलवार को कथित रूप से एक अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि वह देश में बम धमाका करेगा ।

हुसैन ने इसके तत्काल बाद सांताक्रूज पुलिस थाने में संपर्क किया और अधिकारियों को धमकी भरे वीडियो कॉल के बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 506 (2) (आपराधिक मंशा) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस उस मोबाइल नंबर की पुष्टि कर रही है जिससे व्यक्ति को धमकी वाली वीडियो कॉल आयी थी ।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत