पुणे में व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

पुणे में व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

पुणे में व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: November 4, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: November 4, 2025 6:20 pm IST

पुणे, चार नवंबर (भाषा) पुणे में मंगलवार दोपहर एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हमला दोपहर सवा तीन बजे बाजीराव रोड पर महाराणा प्रताप गार्डन के पास हुआ। मृतक की पहचान मयंक खरारे के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश रवाले ने कहा, ‘दोपहिया वाहन पर सवार दो-तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। हालांकि अभी तक किसी गिरोह की संलिप्तता स्पष्ट नहीं हुई है, फिर भी हम सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि हमले में पीड़ित की मौत हो गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों का गठन किया गया है।

भाषा सुमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में