पुणे जिले में बैंक में लूट के दौरान प्रबंधक की गोली लगने से मौत |

पुणे जिले में बैंक में लूट के दौरान प्रबंधक की गोली लगने से मौत

पुणे जिले में बैंक में लूट के दौरान प्रबंधक की गोली लगने से मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 24, 2021/6:08 pm IST

पुणे, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नार तहसील में बुधवार को एक सहकारी बैंक में लूट के दौरान हुई गोलीबारी में प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान राजेंद्र भोर (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।

नारायणगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में करीब एक बजकर 50 मिनट पर तंडाली गांव में अनंत बिगर शेती सहकारी पतसंस्था में हुई।

उन्होंने कहा, ”हेल्मेट पहने दो व्यक्ति बैंक में घुसे और गोलीबारी करने के बाद कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान भोर को गोलियां लग गईं और उन्हें एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।”

जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा कि अनुमान है कि लुटेरों ने बैंक से दो लाख रुपये लूट लिये। मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)