Opposition MPs will join BJP? मानसून सत्र के पहले दिन कई सांसद थम सकते हैं भाजपा का दामन, विपक्षी गठबंधन को लगने वाला है जोर का झटका, यहां के कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
Opposition MPs will join BJP? मानसून सत्र के पहले दिन कई सांसद थम सकते हैं भाजपा का दामन, पिपक्षी गंठबंधन को लगने वाला है जोर का झटका, यहां के कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
New Vice President of India Name: उपराष्ट्रपति पद के लिए अचानक सुर्खियों में आए ये तीन राज्यपाल / Image Source: File
- भाजपा के संपर्क में शिवसेना (उबाठा) के कई सांसद
- आने वाले दिनों में संसद में भाजपा का संख्याबल बढ़ने की संभावना
- "ठाकरे ब्रांड" अब अपनी प्रासंगिकता खो चुका है
मुंबई: Opposition MPs will join BJP? महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि विपक्षी खेमे के कुछ सांसद, विशेषकर शिवसेना (उबाठा) के सांसद, भाजपा के संपर्क में हैं और संकेत दिया कि आने वाले दिनों में संसद में पार्टी का संख्याबल बढ़ेगा।
Opposition MPs will join BJP? महाजन ने सोलापुर जिले के प्रसिद्ध पंढरपुर मंदिर में दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के सांसदों की संख्या और बढ़ेगी। पहले चार सांसद हमारे संपर्क में थे, अब तीन और के जुड़ने की संभावना है। ये सांसद विभिन्न दलों के हैं, लेकिन अधिकतर शिवसेना (उबाठा) गुट से हैं।’’
‘ठाकरे ब्रांड’ की प्रासंगिकता खत्म
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘ठाकरे ब्रांड’ अपनी प्रासंगिकता खो चुका है। ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत के साथ एक साक्षात्कार में, उद्धव ने कहा है कि ठाकरे केवल एक ‘ब्रांड’ नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र, मराठी मानुस और हिंदू गौरव की पहचान है।
महाजन ने कहा, ‘‘ठाकरे ब्रांड बहुत पहले ही अपनी प्रासंगिकता खो चुका है। बालासाहेब ठाकरे असली शिवसेना के नेता थे, लेकिन 2019 में उद्धव ठाकरे के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद स्थिति बदल गई। उन्होंने बालासाहेब की विचारधारा को त्याग दिया। तभी ठाकरे ब्रांड का अस्तित्व समाप्त हो गया।’’

Facebook



