नासिक में तीन दिसंबर से होगा मराठी साहित्य उत्सव

नासिक में तीन दिसंबर से होगा मराठी साहित्य उत्सव

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 08:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के 94 वें संस्करण का आयोजन प्रदेश के नासिक में तीन से पांच दिसंबर के बीच किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

भुजबल ने कहा कि यह साहित्य सम्मेलन नासिक के पास स्थित भुजबल नॉलेज सिटी में होगा। उन्होंने बताया कि दिवंगत मराठी कवि और ज्ञानपीठ-पुरस्कार विजेता वी वी शिरवाडकर उर्फ ​​कुसुमराज के सम्मान में परिसर को कुसुमराज नगरी कहा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण हमें इससे पहले यह सम्मेलन रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था । बड़ी आबादी के टीकाकरण एवं स्थिति सामान्य होने के बाद हमने तीन से पांच दिसंबर के बीच यह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया है।’’

नासिक स्थित लोकहितवाड़ी मंडल ने उत्तर महाराष्ट्र शहर में बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था।

लोकहितवाड़ी मंडल के मुख्य आमंत्रित जयप्रकाश जटेगांवकर ने कहा, ‘‘हम नॉलेज सिटी में अधिकतर अतिथियों को समायोजित कर सकते हैं और यह हर तरीके से सुविधाजनक है। साहित्य सभा स्थल तक लोगों के आने-जाने के लिए परिवहन के साथ-साथ बसें भी होंगी।’’

भाषा

रंजन नरेश

नरेश