मुंबई : सफाईकर्मी ने पुलिस को 150 ग्राम सोना सौंपा, सम्मानित किया गया

मुंबई : सफाईकर्मी ने पुलिस को 150 ग्राम सोना सौंपा, सम्मानित किया गया

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 09:15 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 09:15 PM IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) मुंबई में एक सड़क की सफाई करते वक्त एक सफाईकर्मी को 150 ग्राम से ज्यादा सोना मिला, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी के इस कृत्य के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को उसे सम्मानित किया।

बीएमसी के ग्रुप ‘डी’ सफाई कर्मचारी सुनील कुंभार को 12 मई को कैनेडी पुल के निकट महर्षि कर्वे मार्ग पर सफाई करते समय 150 ग्राम सोना मिला था।

कुंभार ने सोना सबसे पहले अपने सुपरवाइजर मुकरम बलराम जाधव को दिया और फिर दोनों डीबी मार्ग थाने पहुंचे और पुलिस को सोना सौंप दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में जानने पर बीएमसी प्रमुख भूषण गगरानी ने दोनों कर्मचारियों को सम्मानित किया और उन्हें एक नाटक के टिकट उपहार में दिए।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव