मुंबई के माहिम में फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की बेस्ट बस की चपेट में आने से मौत, चालक गिरफ्तार

मुंबई के माहिम में फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की बेस्ट बस की चपेट में आने से मौत, चालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 08:26 PM IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) मुंबई के माहिम इलाके में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की बेस्ट बस की चपेट में आने से मौत हो गई , जिसके बाद बुधवार को बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना मंगलवार देर रात माहिम बस टर्मिनल के पास हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि उसका सिर बस के पहिए के नीचे आकर कुचल गया था। बस कथित तौर पर यशवंत नांगरे (56) चला रहा था।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए कुछ लोगों ने नांगरे को पकड़ लिया और पुलिस को फोन किया।

अधिकारी ने बताया, “पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चूंकि पीड़ित का सिर बस के पहिये के नीचे आ गया था, इसलिए उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही है।”

नांगरे को भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के चलते किसी की मौत का कारण बनना), तेज गति से गाड़ी चलाना समेत विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव