झोपड़ी में रहने वाला शख्स निकला लखपति, छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बरामद किया 35 लाख का ये अवैध चीज

मुंबई: झोंपड़ी से 35 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 12:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बांद्रा के भरत नगर क्षेत्र स्थित एक झोंपड़ी से रविवार सुबह 35 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवा मेफेड्रोन बरामद की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  लाखों खर्च करने के बाद भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शोध का काम पड़ा ठप्प, छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान समीर सलीम शेख (37) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: जनाधार बढ़ाने बूथों पर जाएंगे भाजपा के 20 हजार नेता, हर बूथ पर देंगे 10 घंटे का समय, भोपाल में हुई बैठक में लिया गया फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 35 लाख रुपये मूल्य की 350 ग्राम मेफेड्रोन और 1.15 लाख रुपये नकद बरामद किए। व्यक्ति के खिलाफ स्वापक नियंत्रण एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।’’