मुंबईः खाली मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे, कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित |

मुंबईः खाली मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे, कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

मुंबईः खाली मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे, कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

:   Modified Date:  October 27, 2023 / 08:35 PM IST, Published Date : October 27, 2023/8:35 pm IST

मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम रेलवे के वसई रोड स्टेशन यार्ड में एक खाली मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए जिससे कुछ ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा। एक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वसई रोड यार्ड पर शाम सवा पांच बजे खाली मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के डब्बों के पटरी से उतरने के कारण दिवा-वसई मार्ग पर कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, लेकिन मुख्य पटरी पर आवाजाही सामान्य रही।

इस बीच, रेलवे की नई लाइन पर चल रहे काम के चलते 250 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द रही जिससे सुबह के समय बोरीवली और अंधेरी जैसे कुछ मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। खार और गोरेगांव के बीच नई छठी लाइन के लिए कार्य जारी है। इस कार्य के चलते रेलवे ने 27 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच 2500 से अधिक रेल को रद्द किया है।

अभिषेक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)