मुंबई युवा कांग्रेस ने चिकित्सक की खुदकुशी मामले में एसआईटी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

मुंबई युवा कांग्रेस ने चिकित्सक की खुदकुशी मामले में एसआईटी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

मुंबई युवा कांग्रेस ने चिकित्सक की खुदकुशी मामले में एसआईटी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
Modified Date: November 10, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: November 10, 2025 5:06 pm IST

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) मुंबई युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फलटण में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) से तफ्तीश कराने की मांग को लेकर सोमवार को यहां प्रदर्शन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ की ओर बढ़ रहे 200 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मुंबई युवा कांग्रेस प्रमुख ज़ीनत शबरीन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश पार्टी प्रवक्ता सचिन सावंत सहित प्रदर्शनकारियों को आज़ाद मैदान पुलिस थाने ले जाया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए मालाबार हिल और गिरगांव इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

पार्टी के बयान के अनुसार, तीन जगहों – नरीमन प्वाइंट, मरीन ड्राइव और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए।

सावंत ने कहा कि पार्टी आत्महत्या के मामले में एसआईटी जांच की मांग कर रही है और मृतक डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

बीड की रहने वाली और सतारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में तैनात 28 वर्षीय डॉक्टर 23 अक्टूबर को फलटण कस्बे में एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई थीं।

उनकी हथेली पर लिखे एक ‘सुसाइड नोट’ में आरोप लगाया गया था कि पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) गोपाल बदाने ने उनके साथ कई बार बलात्कार किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया।

एसआई और इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद, बदाने को पुलिस बल से बर्खास्त कर दिया गया।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में