मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार (एसपी) और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ने की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को एक राज्य स्तरीय समन्वय समिति के गठन की घोषणा की।
सहयोगी दलों ने स्पष्ट किया कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन कर विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल होने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।
राकांपा (एसपी) की राज्य इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने एमवीए की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “महाविकास अघाड़ी के समक्ष महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ हाथ मिलाने का अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है, तो हम साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे।”
उन्होंने कहा कि औपचारिक प्रस्ताव के अभाव में मनसे के साथ बातचीत का सवाल ही नहीं उठता।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, शिवसेना (उबाठा) के विधान परिषद के सदस्य अनिल परब व शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि नई समन्वय समिति में गठबंधन के सभी सहयोगियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सपकाल ने कहा कि समिति का काम संवाद को आसान बनाना, मतभेदों को सुलझाना और चुनाव से पहले उम्मीदवारों से जुड़े किसी भी मुद्दे का समाधान करना होगा।
कांग्रेस नेता ने कहा, “समन्वय समिति राज्य भर में हो रहे चुनावों के दौरान काम की बारीकियों पर गौर करेगी। समिति पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा और समन्वय करेगी और एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी।”
उन्होंने कहा कि समिति को आवश्यकता पड़ने पर निर्णय लेने का अधिकार होगा और यह विवादों को सुलझाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी।
सपकाल ने कहा, “हमने आगामी चुनावों का सामना कैसे करना है, इस पर विस्तार से चर्चा की। अगर उम्मीदवारों को लेकर कोई मतभेद या चर्चा की आवश्यकता होती है, तो यह समन्वय समिति उसे संभालेगी।”
उन्होंने कहा कि एमवीए के सहयोगियों ने पिछले दो बड़े चुनाव मिलकर लड़े थे और वे एमवीए व ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों के तहत आगामी चुनाव मिलकर लड़ने के लिए तैयार हैं।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश