नासिक: 16 वर्षीय लड़के ने बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मारी, दो लोग घायल
नासिक: 16 वर्षीय लड़के ने बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मारी, दो लोग घायल
नासिक, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर में 16 वर्षीय एक लड़के ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तीनों के बीच पुराने विवाद का नतीजा थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार (24 जनवरी) को शहर के गंगापुर रोड इलाके में हुई और नाबालिग कार चालक मौके से फरार हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे खोज कर हिरासत में ले लिया गया और बाद में सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि नाबालिग एक सरकारी अधिकारी का बेटा है।
पुलिस के मुताबिक, घायल स्कूटर सवार दो नाबालिग मित्र हैं और उनमें से एक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके अनुसार वह और उसका मित्र गंगापुर रोड क्षेत्र से गुजर रहे थे कि तभी 16 वर्षीय लड़के ने अपनी महंगी कार से उनका पीछा किया और उन्हें जान से मारने की मंशा से उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि नाबालिग कार चालक ने उनके बीच पहले हुए झगड़े को लेकर गुस्से में स्कूटर को टक्कर मारी।
गंगापुर थाने में 25 जनवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराएं भी प्राथमिकी में जोड़ी गई हैं।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश


Facebook


