महाराष्ट्र के नासिक में राज्य परिवहन की बस आग में जल कर खाक, सभी यात्री सुरक्षित

महाराष्ट्र के नासिक में राज्य परिवहन की बस आग में जल कर खाक, सभी यात्री सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 07:32 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 07:32 PM IST

नासिक, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक ‘शिवशाही’ बस में आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नासिक से छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जा रही बस में निफाड़ तालुका के चंदोरी के पास तकली फाटा में दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर आग लग गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘चालक ने इंजन से धुआं निकलते देखा और परिचालक के साथ मिलकर समय रहते सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया। हालांकि, आग फैल गयी और कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दमकल एवं आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। नासिक-छत्रपति संभाजीनगर राज्य राजमार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।’’

साईखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

भाषा खारी रंजन

रंजन