मुंबई, सात अगस्त (भाषा) ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज का कहना है कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना एक अच्छा विचार है, क्योंकि यह एक ऐसी संगीत रचना है जिस पर कोई विवाद नहीं होता और यह एक आत्मीयता की भावना पैदा करती है।
केज राष्ट्रगान के नए संस्करण की घोषणा के मौके पर मौजूद थे। यह संस्करण 14 अगस्त को दुनियाभर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना एक अच्छा विचार है। भारत में राष्ट्रगान को लेकर कोई विवाद नहीं होता। जैसे ही आप इसके पहले कुछ सुर सुनते हैं, आप राष्ट्रगान का सम्मान करने के लिए तुरंत खड़े हो जाते हैं। यह गर्व और अपनेपन की भावना भी जगाता है। मेरा मानना है कि यह एक ताकतवर धुन है।’’
संगीतकार ने कहा कि राष्ट्रगान बजाने के लिए सिनेमाघर सबसे अच्छी जगह है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा दर्शक वर्ग है, जहां सभी एक ही स्क्रीन के सामने खड़े होते हैं और आमतौर पर फिल्म शुरू होने से पहले कोई भी सुस्त नहीं पड़ता।’’
उन्होंने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ शास्त्रीय संगीतकारों से इसे प्रस्तुत कराकर राष्ट्रगान को एक नया रूप देना चाहते हैं।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई ‘कोस्टल रोड’- बीडब्ल्यूएसएल कनेक्टर का उद्घाटन
10 hours ago