राकांपा नेता ने औरंगजेब निर्मित 17वीं सदी के स्मारक के जीर्णोद्धार की मांग की |

राकांपा नेता ने औरंगजेब निर्मित 17वीं सदी के स्मारक के जीर्णोद्धार की मांग की

राकांपा नेता ने औरंगजेब निर्मित 17वीं सदी के स्मारक के जीर्णोद्धार की मांग की

:   Modified Date:  February 8, 2023 / 10:18 PM IST, Published Date : February 8, 2023/10:18 pm IST

औरंगाबाद, आठ फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक नेता ने 17वीं सदी में मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा बनवाए गए किला-ए-अर्क महल के जीर्णोद्धार की मांग की है, जो उपेक्षा के कारण बदहाल स्थिति में है।

महाराष्ट्र राकांपा के उपाध्यक्ष इलियास किरमानी ने हाल ही में जिला कलेक्टर कार्यालय को सौंपे गए एक ज्ञापन में कहा है कि स्मारक के कायाकल्प के बाद यह पर्यटकों की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

किले में शाही मस्जिद, आदिल दरवाजा, ज़ैबुन्निसा महल, पमार कोठी, जनाना महल, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-ख़ास और कई अन्य इमारतें हैं। किरमानी ने कहा कि इन इमारतों के खंडहर आज भी यहां देखे जा सकते हैं।

राकांपा नेता ने कहा कि औरंगाबाद शहर में आगामी जी-20 से संबंधित कार्यक्रम के लिए वर्तमान में चल रहे कार्यों के साथ-साथ किला-ए-अर्क का जीर्णोंद्धार किया जाये।

भाषा रंजन रंजन सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers