राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद कुर्ला में दुर्घटना में घायल |

राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद कुर्ला में दुर्घटना में घायल

राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद कुर्ला में दुर्घटना में घायल

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 01:06 AM IST, Published Date : September 18, 2024/1:06 am IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) मध्य मुंबई के कुर्ला में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक के दामाद तब घायल हो गए, जब उनके एसयूवी के चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दीवार से टकरा गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुर्ला पश्चिम स्थित एक अस्पताल के बाहर हुई, जिसमें नवाब मलिक के दामाद समीर खान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि खान अपनी पत्नी नीलोफर के साथ नियमित जांच के लिए एक निजी अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही दंपति अपने ‘एसयूवी’ कार में बैठे, वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पास की इमारत की दीवार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में खान के सिर पर चोटें आई हैं।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

भाषा आशीष अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)