नीट परीक्षा विवाद : कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की

नीट परीक्षा विवाद : कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 12:00 AM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 12:00 AM IST

मुंबई, 11 जून (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) में कथित विसंगतियों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।

कई छात्रों ने परीक्षा में अंकों को बढ़ाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पिछले सप्ताह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए कृपांकों की समीक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा चार सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की।

पटोले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के सत्ता में आने के बाद नीट अस्तित्व में आया, जिससे छात्रों को असुविधा हुई। यह भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। नीट शुरू करके केंद्र सरकार ने देशभर में परीक्षाओं और दाखिलों पर नियंत्रण कर लिया। इसने अभिभावकों को नीट के ट्यूशन के लिए अधिक फीस देने के लिए मजबूर किया।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में ‘‘भ्रष्ट आचरण’’ के कारण गरीब छात्र सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम नीट परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं।’’

भाषा शफीक अमित

अमित