एनजीओ ने 5,000 रुपये जमा करके बच्चियों के जन्म का स्वागत करने की पहल शुरू की

एनजीओ ने 5,000 रुपये जमा करके बच्चियों के जन्म का स्वागत करने की पहल शुरू की

एनजीओ ने 5,000 रुपये जमा करके बच्चियों के जन्म का स्वागत करने की पहल शुरू की
Modified Date: October 29, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: October 29, 2025 5:22 pm IST

लातूर, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक गांव में गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने बच्चियों के जन्म का जश्न मनाने के लिए प्रत्येक नवजात शिशु के लिए 5,000 रुपये जमा करने की पहल शुरू की है।

एनजीओ के एक अधिकारी ने बताया कि जलकोट तहसील के अंतर्गत विरल गांव में हाल में तीन बच्चियों का जन्म हुआ, जिनके नाम प्रगति, स्नेशा और रेवा रखे गए हैं। एनजीओ ने सोमवार को बच्चियों के माता-पिता को सम्मानित किया और उन्हें चेक सौंपे।

इस पहल की शुरुआत करने वाले रंगकर्मी प्रतिष्ठान की ज्योति मड्डेवाड ने कहा कि उनका मानना है कि गर्व और जिम्मेदारी के साथ हर बच्ची के जन्म का जश्न मनाया जाए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य सामाजिक जागरूकता को आर्थिक सुरक्षा के साथ जोड़ना है और यह दिखाना है कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जीवंत पहल है।’

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में