एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तीन हफ्ते में गड्ढे भरे : पालघर पुलिस |

एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तीन हफ्ते में गड्ढे भरे : पालघर पुलिस

एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तीन हफ्ते में गड्ढे भरे : पालघर पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 28, 2022/10:41 am IST

पालघर (महाराष्ट्र), 28 सितंबर (भाषा) मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हाल के दिनों में हुए कई हादसों के मद्देनजर पालघर पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और अन्य संबंधित विभागों को अगले तीन सप्ताह के भीतर इस व्यस्त राजमार्ग के गड्ढों को भरने को कहा है।

एनएचएआई के संबंधित अधिकारियों, राजमार्ग रखरखाव ठेकेदारों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। बैठक में पालघर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने उन्हें राजमार्ग पर आवश्यक निर्देश बोर्ड लगाने, वाहन की गति सीमित करने के तरीके अपनाने, गड्ढों को भरने आदि के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों को अगले तीन सप्ताह के भीतर ये कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिला सीमा में राजमार्ग पर 15 दुर्घटना संभावित क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) हैं।

पाटिल ने कहा कि यह पाया गया है कि राजमार्ग पर एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं होती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजमार्ग पर चार स्थानों पर एंबुलेंस के मौजूद रहने और दमकल की गाड़ी के भी मौके पर होने का निर्देश दिया।

भाषा सुरभि निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)