महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट पर 110 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए

महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट पर 110 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 12:57 AM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 12:57 AM IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीट के लिए दाखिल कुल 181 में से 110 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र बृहस्पतिवार को जांच के बाद वैध पाए गए।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार नागपुर में दाखिल 53 नामांकन में से 26 वैध पाए गए।

सीईओ कार्यालय ने कहा कि भंडारा-गोंदिया में 40 नामांकन पत्रों में से 22 वैध पाए गए, गढ़चिरौली-चिमूर में सभी 12 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए, चंद्रपुर में 35 में से 15 और रामटेक में 41 में से 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। विदर्भ क्षेत्र की सभी पांच लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

भाषा शोभना संतोष

संतोष