महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 07:01 PM IST

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले दिन दाखिल किए गए नामांकनों की संख्या का पता देर शाम तक पता चलेगा।

दो दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, जबकि 18 नवंबर को फॉर्म की जांच की जाएगी। अपील नहीं होने की स्थिति में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, जबकि अपील होने की स्थिति में 25 नवंबर रखी गई है।

राज्य की 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 6,859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए दो दिसंबर को ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

चुनाव में कुल 1.07 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

कोंकण की 27, नासिक की 49, पुणे की 60, छत्रपति संभाजीनगर की 52, अमरावती की 45 और नागपुर की 55 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश