मुंबई मेट्रो स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी मची, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

मुंबई मेट्रो स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी मची, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 09:46 PM IST

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) शहर के अंधेरी इलाके में गुंदवली मेट्रो स्टेशन परिसर में शनिवार दोपहर एक लावारिस बैग देखे जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

अधिकारियों ने बताया कि काले रंग का बैग स्टेशन की पहली मंजिल पर टिकट काउंटर के पास मिला, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को तलाशी के काम में लगाया गया।

उन्होंने कहा कि जांच में बैग के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

गौरतलब है कि शुक्रवार को व्यस्त छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बाहर भी एक लावारिस बैग मिला था।

दिल्ली में कार में हुए धमाके के मद्देनजर मुंबई के व्यस्त इलाकों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल