ओडिशा: अदालत ने हत्या के मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
ओडिशा: अदालत ने हत्या के मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
रायगढ़, 30 अगस्त (भाषा) ओडिशा के रायगढ़ जिले की एक स्थानीय अदालत ने वर्ष 2023 के हत्या के एक मामले में शनिवार को तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
रायगढ़ की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्पना स्वैन ने तीनों आरोपियों को हत्या का दोषी ठहराया और प्रत्येक दोषी पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अतिरिक्त लोक अभियोजक रामप्रसाद पात्रा ने बताया कि अगर दोषी जुर्माना भरने में विफल रहते हैं, तो उन्हें छह महीने का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा।
पुलिस ने बताया कि दोषियों ने जून 2023 में जमीन विवाद को लेकर काशनडोरा गांव के रहने वाले गजेंद्र नायक पर कुल्हाड़ियों से हमला किया था।
पुलिस के मुताबिक, नायक को काशीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि नायक के बेटे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने 12 जून 2023 को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त कर लिए।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव

Facebook



