ठाणे में मकान में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

ठाणे में मकान में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

ठाणे में मकान में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: October 30, 2025 / 10:26 am IST
Published Date: October 30, 2025 10:26 am IST

ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में चार मंजिला आवासीय इमारत के एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि वागले एस्टेट इलाके में प्रथमेश अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना बुधवार रात 9.45 बजे मिली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रात 10.10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि फ्लैट के मालिक सचिन निकम (45) गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव


लेखक के बारे में