मुंबई के बीकेसी में आयोजित संगीत समारोह के दौरान 40 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी |

मुंबई के बीकेसी में आयोजित संगीत समारोह के दौरान 40 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी

मुंबई के बीकेसी में आयोजित संगीत समारोह के दौरान 40 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : November 27, 2022/3:59 pm IST

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने 40 से अधिक महंगे मोबाइल फोन चुरा लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बीकेसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित संगीत समारोह के दौरान उसमें शामिल होने वालों में से कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि उनके मोबाइल फोन गुम हो गए हैं या चोरी हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद सैकड़ों लोगों ने संगीत समारोह में भाग लिया था और कार्यक्रम स्थल लोगों से खचाखच भरा हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर 40 से अधिक महंगे मोबाइल फोन चोरी होने या गुम हो जाने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत चार से पांच प्राथमिकी दर्ज की हैं।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)