लातूर : दो दिवसीय रोजगार मेले में 4,000 से अधिक लोगों को मिली नौकरी

लातूर : दो दिवसीय रोजगार मेले में 4,000 से अधिक लोगों को मिली नौकरी

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 05:07 PM IST

लातूर, 25 फरवरी (भाषा) लातूर में दो दिवसीय नमो महारोजगार मेला में मराठवाड़ा भर से 4,000 से अधिक नौकरी के इच्छुक लोगों को कंपनियों ने भर्ती किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को मेले के लिए बार्शी रोड में सरकारी आवासीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में निजी कंपनियों और स्टार्टअप के कम से कम 264 स्टॉल लगाए गए थे।

उन्होंने कहा कि विधायक संभाजी पाटिल निलंगेकर, संभागीय आयुक्त मधुकरराजे अरदाद, कलेक्टर वर्षा ठाकुर-घुगे और सीईओ अनमोल सागर की उपस्थिति में 4,548 लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए।

अधिकारी ने कहा कि मेले में कुल 12,945 उम्मीदवार उपस्थित थे, जबकि 18,530 ने कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज