पालघर: मतदाता पर्चियां वितरित नहीं करने पर दो चुनाव कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

पालघर: मतदाता पर्चियां वितरित नहीं करने पर दो चुनाव कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 12:16 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 12:16 PM IST

पालघर, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित नहीं करने के आरोप में बूथ स्तर के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कासा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि दहानू के एक जिला परिषद स्कूल में दोनों उप-शिक्षकों को चुनाव कार्य के लिए बूथ स्तर के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

उन्होंने कहा कि उन्हें मतदाता पर्चियां एकत्र और वितरित करने का काम सौंपा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

एक नायब तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा