पालघर में व्यक्ति ने भाई पर लगाया गोदाम में आग लगाने का आरोप, मामला दर्ज

पालघर में व्यक्ति ने भाई पर लगाया गोदाम में आग लगाने का आरोप, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 12, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - November 12, 2023 / 06:35 PM IST

पालघर, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर पटाखा जलाकर कबाड़ के उसके गोदाम में आग लगाने का आरोप लगाया है और उसकी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता राकेश ने पुलिस को बताया कि उसने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर देखी, जिसमें दिखाई दे रहा है कि उसके छोटे भाई राजेश के पटाखा जलाने के बाद चिंगारी उड़कर पास के गोदाम में चली गई। चिंगारी से गोदाम में आग लग गई जिससे अंदर रखा सामान जल गया।

अधिकारी ने बताया कि राकेश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को राजेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 और 427 (नुकसान पहुंचाने वाली शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

भाषा अभिषेक धीरज

धीरज