महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया, 13 लोग घायल |

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया, 13 लोग घायल

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया, 13 लोग घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 27, 2022/7:27 pm IST

नागपुर, 27 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने पर 13 लोग घायल हो गये और उनमें एक की हालत गंभीर है।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर शाम पांच बजकर दस मिनट पर यह हादसा हुआ।

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुणे जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इस फुटओवर ब्रिज से जा रहे थे कि तभी अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया। फलस्वरूप कुछ यात्री करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे रेल पटरी पर गिर गये।’’

उन्होंने बताया कि 13 घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर है जिसके सिर में चोट आयी है।

मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्लेटफार्म एक और दो को जोड़ने वाले इस फुटओवर ब्रिज की कुछ सिल्लियां गिर गयीं जबकि पुल का बाकी हिस्सा ठीक है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers