बाल ठाकरे पर आधारित तस्वीरों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे पवार |

बाल ठाकरे पर आधारित तस्वीरों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे पवार

बाल ठाकरे पर आधारित तस्वीरों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 18, 2022/10:32 pm IST

मुंबई, 18 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार बुधवार को यहां मुंबई विश्वविद्यालय में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे।

इस मौके पर पवार के साथ महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड और उदय सामंत तथा राकांपा विधायक रोहित पवार भी थे। नवंबर 2012 में ठाकरे का निधन हो गया था।

ठाकरे के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए पवार ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध थे, लेकिन उनके बीच राजनीतिक संघर्ष भी था।

पवार ने ट्वीट किया, “हमने भाषणों के माध्यम से एक-दूसरे की बहुत आलोचना की। उन दिनों, हम दिन के दौरान कहीं और हो सकते थे, लेकिन शाम को साथ होते थे। मीना ताई हमारा पसंदीदा भोजन बनाती थीं। हम एक-दूसरे से घंटों बात करते थे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते थे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ठाकरे एक कलाकार और कार्टूनिस्ट भी थे।

पवार ने कहा, “उनके कार्टून तीखे हुआ करते थे। मुझे भी कभी-कभी अन्य विरोधियों के साथ उसके तीखेपन का सामना करना पड़ता था।”

राकांपा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में एक नया नेतृत्व बनाने के लिए ठाकरे की प्रशंसा की।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)