एनआईए की कार्रवाई के विरोध में पुणे में प्रदर्शन कर रहे पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

एनआईए की कार्रवाई के विरोध में पुणे में प्रदर्शन कर रहे पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पुणे, 23 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा बृहस्पतिवार को देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी करने के एक दिन बाद शुक्रवार को पुणे जिले में प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के 35 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया।

बूंदगार्डन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि पीएफआई के 35-40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

एनआईए की अगुवाई में बृहस्पतिवार को पीएफआई पर कार्रवाई की गई थी और इस चरमपंथी इस्लामी संगठन के 106 नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक, देश में कथित रूप से आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पीएफआई के विरुद्ध 15 राज्यों में 93 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी।

भाषा यश माधव

माधव