पार्श्व गायिका अलका याग्निक को दुर्लभ श्रवण विकार का पता चला

पार्श्व गायिका अलका याग्निक को दुर्लभ श्रवण विकार का पता चला

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 03:53 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 03:53 PM IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दुर्लभ श्रवण विकार का पता चला है, जो ‘वायरल अटैक’ के कारण उनमें विकसित हुआ है। गायिका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

अलका ने सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें वायरल अटैक के कारण ‘सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस’ (बहरेपन) का पता चला है।

गायिका (58) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए। कुछ सप्ताह पहले, मैं जैसे ही विमान से बाहर निकली, मैंने महसूस किया, मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही। इस घटना के कुछ हफ्ते बाद थोड़ा साहस जुटाकर, मैं अब अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कार्यक्रमों में शामिल क्यों नहीं हो रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे चिकित्सकों ने मुझे बताया कि वायरल अटैक के कारण मैं सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (बहरेपन) का शिकार हो गयी हूं … मुझे अचानक से यह झटका लगा।’’

याग्निक ने अपने प्रसंशकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उन्हें शुभकामनायें भेजें और उनके लिये प्रार्थना करें। गायिका ने लोगों को ‘बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन’ से सुनने से भी सावधान किया।

अलका ने कहा, ‘‘आप सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूं। इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन, आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।’’

गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और इला अरुण ने याग्निक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भाषा रंजन रंजन वैभव

वैभव