PM Modi will break all records in upcoming Lok Sabha polls

हम अपने काम से जवाब देंगे, यदि आप दो आरोप लगाएंगे, तो हम चार काम करेंगे….

हम अपने काम से जवाब देंगे, यदि आप दो आरोप लगाएंगे, तो हम चार काम करेंगे : We will respond with our work, if you make two allegations, we will do four...

Edited By :   Modified Date:  January 27, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : January 27, 2023/7:45 pm IST

ठाणे । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सत्ता भारी बहुमत से बरकरार रहेगी। प्रधानमंदी मोदी के परीक्षार्थियों से सालाना संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधित किये गये इस कार्यक्रम को शिंदे ने शहर के किसान नगर स्थित एक पालिका स्कूल में देखा जहां कभी उन्होंने पढ़ाई की थी। उन्होंने कहा कि पालिका स्कूल का पढ़ा विद्यार्थी होने पर उन्हें स्वयं पर गर्व है। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक मीडिया हादस द्वारा किये गये हालिया सर्वेक्षण से जुड़े सवाल पर शिंदे ने सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे और राजग भारी बहुमत से अपनी सत्ता को बरकरार रखेगा।’’

यह भी पढ़ें : अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतनी तारीख तक जमा करना होगा डाक्यूमेंट्स, यहां देखें लिस्ट 

शिंदे ने कहा कि मुठ्ठी भर लोगों के बीच किया गया सर्वेक्षण सही तस्वीर नहीं प्रस्तुत करता। शिंदे ने कहा कि उन्होंने हाल में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव के परिणामों को नजर अंदाज कर दिया जिसमें बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे की अगुवाई वाला धड़ा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। शिंद ने कहा कि राजनीति में ‘दो धन दो’ हमेशा चार नहीं होता। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार गिराने को लेकर शिंदे और अन्य 39 विधायकों के संदर्भ में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि धोखेबाजी और पलाबदल से शिवसेना और महाराष्ट्र की बदनामी हुई। इसके जवाब में शिंदे ने कहा, ‘‘हम अपने काम से जवाब देंगे। यदि आप दो आरोप लगाएंगे, तो हम चार काम करेंगे। यह हमारा जवाब होगा। लोगों की रुचि आरोप-प्रत्यारोप में नहीं है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें