पुणे दुर्घटना में मारे गये युवकों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछने में लगी रही पुलिस : आंबडेकर

पुणे दुर्घटना में मारे गये युवकों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछने में लगी रही पुलिस : आंबडेकर

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 10:27 PM IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने पुणे शहर में हुए कार हादसे को लेकर बुधवार को कई सवाल उठाए और दावा किया कि पुलिस ने ज्यादातर वक्त दुर्घटना में मारे गये दो आईटी पेशेवरों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछने में ही निकाल दिया।

एक पोर्शे कार ने रविवार तड़के कल्याणी नगर जंक्शन के समीप मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह से टक्कर मारी थी। दुर्घटना में अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गयी थी और दोनों 24 वर्षीय आईटी पेशेवर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम कर रहे थे।

एक रियल एस्टेट कारोबारी का बेटा कथित तौर पर यह पोर्शे कार चला रहा था।

आंबेडकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यरवडा थाने के अधिकारियों ने ज्यादतर वक्त अनीश और अश्विनी के बीच संबंध को लेकर पूछने में लगाया जबकि आरोपी को कथित तौर पर बर्गर और पिज्जा खिलाया गया।”

उन्होंने पूछा, ”कैसे एक नाबालिग को शराब परोसी गयी? कैसे एक तेज रफ्तार कार यातायात पुलिस की नजरों से चूक गयी? कैसे एक शोरूम ने बिना पंजीकरण नंबर के गाड़ी दे दी? ”

पूर्व सांसद ने यह भी पूछा कि आखिर क्यों आठ घंटे बाद अल्कोहल की जांच की गयी और हैरानी जताई कि घटना के बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पुणे पहुंचने के पीछे का असली मकसद क्या था।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव